शामली, जून 18 -- पुलिस द्वारा जब्त एवं मुकदमाती वाहन थानों में खड़े कबाड़ हो गए। हालांकि अभी हाल में कुछ थानों में लावारिस वाहनों की नियमों के तहत नीलामी हुई लेकिन कानूनी पेचीदगी के कारण सैकड़ों वाहन भी थानों में खड़े है। जिले में लगभग 750 वाहन थानों में खड़े है। थानों में वाहनों के चट्टे लगे हैं। जनपद में कांधला थाने में जगह न होने के कारण कैराना मार्ग पर वाहनों के चट्टों से पहाड़ बन गया है। शामली शहर कोतवाली की बात की जाएं तो कोतावाली परिसर बड़ा है। इसलिए जब्त एवं मुकदमाती वाहन परिसर में ही खड़े है। इनमें अधिकांश दुपहिया वाहन है। इनकी संख्या लगभग 140 बताई जा रही है। शहर में एसटी तिराहे पर स्थित आदर्श मंडी पुलिस चौकी के बाहर भी जब्त वाहनों का टीला लगा है। आदर्श मंडी थाने में जगह कम होने के कारण यह पुलिस चौकी पर ही खड़े किए गए हैं। शामली ...