उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, संवाददाता। उन्नाव जिले में अब जब्त वाहनों की दशा सुधरने जा रही है। एसपी की पहल पर पुलिस प्रशासन ने जब्त वाहनों को सुरक्षित ढंग से खड़ा करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दही थाना क्षेत्र में पुलिस को चार बीघा भूमि उपलब्ध कराई गई है। यहां एक विशाल यार्ड का निर्माण होगा। इस यार्ड में जिले के सभी थानों में सालों से खड़े जब्त वाहनों को एकत्र कर व्यवस्थित ढंग से खड़ा किया कराया जाएगा। जिले के 21 थानों में सैकड़ों की संख्या में दोपहिया और चौपहिया वाहन लंबे समय से कोर्ट केस लंबित होने के चलते खुले में खड़े हुए हैं। बारिश, धूप और मौसम की मार से यह वाहन जर्जर हो चुके हैं। कई वाहन तो इस कदर खराब हो गए हैं कि पहचान में भी नहीं आते। साथ ही, थानों में जगह की कमी के चलते पुलिस कर्मियों और आम जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ता...