बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में डम्पिंग यार्ड का प्रबंध नहीं होने से जब्त किए गए व मुकदमों से संबंधित वाहन मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। कुछ थानों में जगह के अभाव में सड़क किनारे भी वाहनों को खड़ा करना पड़ रहा है। थाने के बाहर नजर आने वाले अधिकतर वाहनों में आरटीओ विभाग स्तर से सीज किए गए वाहन शामिल हैं। आरटीओ विभाग के पास भी व्हीकल डिटेंशन यार्ड नहीं होने के कारण सीज वाहनों को थाने के सुपुर्द कर दिया जाता है। लेकिन जगह के अभाव में खासतौर से बड़े वाहन जैसे ट्रेलर, ट्रक आदि को थानों के बाहर ही मजबूरी में खड़ा करना पड़ता है। इसके चलते सड़क की पटरी जगह गुम हो जाती है तो सड़क हादसों का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे हालात फिलहाल शहरी क्षेत्र के कोतवाली के बाहर नजर आते हैं। कोतवाली के बाहर तो एक ट्रेलर कई महीनों से खड़ा हुआ है। साथ ही अन्...