भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। खनन विभाग ने जब्त बालू की नीलामी कर बेचने का निर्देश दिया है। विभाग ने इस संबंध में सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को पत्र दिया है। विभाग ने कहा कि जिन जिलों में बालू जब्त है, नीलामी के माध्यम से निष्पादित करें। यदि नीलामी में किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो संबंधित जिलों के कार्य विभागों को अधिसूचित दर पर बिक्री कर निष्पादित करें। विभाग ने कहा, प्रत्यार्पित बालूघाटों की गहन जांच की जाए। साथ ही बालूघाटों के नीलामी के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। इन घाटों पर अवैध खनन की संभावना बनी रहती है। इसलिए उन बालूघाटों पर सख्ती से निगरानी की जाय। सेकंडरी लोडिंग प्वाइंट पर जमा की गई बालू की मापी ड्रोन से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही मापी एवं बालूघाटों के शेष कैंपिंग की रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया गया। ब...