रांची, जुलाई 17 -- रांची, संवाददाता। साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग मामले में आरोपी सुनील यादव की ओर से जब्त घरेलू सामान को रिलीज करने के लिए दायर याचिका पर पीएमएलए कोर्ट में 26 जुलाई को सुनवाई होगी। सुनील यादव ने 25 जून को कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्की के दौरान ज़ब्त किए गए घरेलू सामान को वापस करने की मांग की है। बताया गया कि ईडी ने उस वक्त कुर्की की कार्रवाई की थी, जब सुनील यादव फरार चल रहे थे। सुनील यादव को 26 अगस्त 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...