मधेपुरा, नवम्बर 11 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। घैलाढ़ ओपी परिसर में कई मामलों में जब्त किये गये वाहन जंग की भेंट चढ़ रहे हैं। वाहनों की भरमार से घैलाढ़ ओपी परिसर कबाड़खाने में तब्दील हो गया है। इन वाहनों की नीलामी नहीं होने से वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसमें दोपहिया वाहनों की संख्या करीब एक सौ से अधिक है। टेंपू और चार चक्का वाहन भी ओपी परिसर में जगह घेरे हुए हैं, जिसमें अधिकांश वाहन जंग लगकर सड़ चुके हैं। जब्त वाहनों में शराब तस्करी, कुछ चोरी के हैं तो कुछ दुर्घटना में जब्त किये गये हैं। जानकारों की मानें तो जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिए होने वाली लंबी प्रक्रिया से बचने के लिए लोग वाहनों को नहीं छुड़ाते है। ऐसे वाहनों की नीलामी करने में पुलिस महकमा भी उदासीन बना है। इस मामले में पुलिस भी सटीक उत्तर देने में आनाकानी करते हैं। उनका कहना ह...