बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को बैंक द्वारा जब्त गाड़ी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित ने बैंक की ही एक शाखा में कार्यरत कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में नयागांव चांदपुर निवासी पीड़ित गिरीश पाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2023 में आरोपी संजीव कुमार एक बैंक की रोडवेज बस स्टैंड स्थित शाखा में काम करता था। लोन वाली गाड़ियों को ग्राहकों से खींचकर लाने के बाद उनको बेच दिया जाता था। पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा संजीव कुमार से सात लाख रुपये में एक स्कार्पियो खरीदना तय हुआ। इसके लिए 5 मई 2023 को उनके द्वारा ऑनलाइन 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। 6 मई को चैक के माध्यम से एक लाख रुपये, 28 मई को तीन लाख रुपये नगद और 29 सितंबर 202...