औरंगाबाद, अगस्त 6 -- कालाबाजारी के संदेह में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए डीएपी खाद को जांच के बाद संबंधित किसानों के बीच पुलिस की उपस्थिति में वितरित कर दिया गया। यह कार्रवाई दाउदनगर अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर की गई। घटना मंगलवार की देर शाम की है जब शमशेर नगर एवं नोनार के ग्रामीणों ने नोनार में दो पिकअप डीएपी खाद को रोक लिया। शमशेर नगर के रणविजय पांडेय समेत अन्य लोगों ने आशंका जताई कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन और पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में 19 किसानों ने लिखित आवेदन देकर जानकारी दी कि जब्त खाद उन्हीं की है। इन किसानों में अगम बिगहा के 13, बंधु बिगहा के दो, चेथरुआ बिगहा के ...