बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया। खान निरीक्षक के द्वारा जगदीशपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का परिवहन करते पकड़े गए ट्रक को हरदिया बालू मंडी के समीप जबरन छुड़वाकर चालक को भगाने के मामले में कार्रवाई तेज हो गयी है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मामले की जांच एसआई राजीत कुमार भारद्वाज कर रहे है। शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफआईआर में खान निरीक्षक रीतिक कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 25 नवंबर को छह बजे वे अवैध खनन के परिवहन एवं भंडारण की रोक थाम के लिए छापेमारी कर रहे थे। इसी दौरान जगदीशपुर के समीप एक ओवर लोडेड बालू को परिवहन करते ट्रक पकड़ा गया। वहां ट्रक लगाने के लिए जगह नहीं होने के कारण जगदीशपुर थाना के 112 की टीम में शामिल दारोगा सुरेन्द्र प्रसाद एवं अतिरिक्त बल के साथ ट्रक को मुफस्सिल थाना लाया जा रहा था। इसी क...