लोहरदगा, अगस्त 2 -- लोहरदगा, दीपक मुखर्जी। लोहरदगा ही नहीं झारखंड में जबारुल अंसारी- संदीप मिश्रा की दोस्ती अनूठी है। सुनने में तो अजीब लगता है जबारुल- मिश्रा। दरअसल मो जब्बार अंसारी उर्फ जब्बारूल लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के नाजिम - ए - आला हैं। जबकि पंडित संदीप कुमार मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। दोनों की दोस्ती बचपन से है। 2007 में इस दोस्ती को सशक्त, प्रगाढ़ और स्थाई बनाने के लिए दोनों ने व्यापार करने का निर्णय लिया। दोनों ने एफडी (फ्रेंड) इंटरप्राइजेज नाम का फॉर्म बनाया। यह फॉर्म कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में पूरे झारखंड में जाना जाता है। दोस्ती इसलिए भी अनूठी है, कि जब जबारुल के घर कुछ सामाजिक कार्यक्रम होते हैं, तो उसमें संदीप मिश्रा का नाम छपता है, और संदीप मिश्रा के घर होने वाले मांगलिक अथवा दूसरे कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्र में जब...