जबलपुर, जनवरी 25 -- जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में रायपुर-जबलपुर हाईवे पर हुए भीषण हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी लखन सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 18 जनवरी को उसकी तेज रफ्तार गाड़ी ने कई मजदूरों को टक्कर मार दी थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे। आरोपी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था और घटना के बाद से ही फरार था। शनिवार को क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर उसे जबलपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा जब वह पुणे भागने की फिराक में था।सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों पर चढ़ाई थी कार पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि उसने बरेला में हुए भीषण हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी लखन सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दुखद घटना तब हुई थी जब सिग्मा कॉलोनी के पास सड़क किनारे पेंटिंग का काम कर रहे मज...