जबलपुर, जून 5 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार को MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र ने सरकारी छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शिवांश गुप्ता (20) के रूप में हुई है, जो कि प्रदेश के रीवा शहर का रहने वाला था। युवक ने कथित तौर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बॉयज हॉस्टल नंबर 4 की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था और डिप्रेशन में था। कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 'इस घटना में युवक के सिर और गर्दन पर कई गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया।' आगे उन्होंने बताया कि 'शिवांश के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों न...