नई दिल्ली, जुलाई 11 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शुक्रवार को एक सरकारी कॉलेज की 55 वर्षीय प्रोफेसर अपने घर पर चोटों के साथ मृत पाई गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज की प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल गढ़ा थाना क्षेत्र के अंबर विहार इलाके में स्थित अपने आवास पर खून से लथपथ पाई गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि सुबह करीब 10 बजे घर पहुंची एक घरेलू सहायिका ने शव देखा और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि अग्रवाल अविवाहित थीं और अकेली रहती थीं। अधिकारी ने बताया कि महिला की दाहिनी कलाई कटी हुई थी और उसकी गर्दन पर भी एक छोटा सा घाव था। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...