जबलपुर, फरवरी 18 -- स्कूलों में आए दिन बम से उड़ाने वाली धमकी या उससे जुड़े ईमेल ने परेशान कर रखा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बन गई। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के अलावा बम स्क्वॉड का एक दल भी पहुंच गया। स्कूल को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलने पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए थे। धमकी के अनुसार, स्कूल में ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली है। सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार जबलपुर के एक निजी स्कूल ग्रेवल जो कि रांची थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। इस स्कूल की ऑफिशल मेल आईडी पर किसी अनजान मेल से एक मेल किया गया था जिसमें यह लिखा गया कि इस स्कूल को जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा। यह...