जबलपुर, सितम्बर 5 -- मध्यप्रदेश के जबलपुर में गणपति पंडाल के पास मांस के टुकड़े मिलने के बाद बवाल हो गया। दरअसल इलाके में गणेश स्थापना के बाद से ही लगातार ये टुकड़े मिल रहे थे। जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने उस जगह पर नजर रखना शुरू किया और गुरुवार की देर शाम को इस हरकत को करने वाले दो युवकों को देख लिया, और उनमें से एक को पकड़ भी लिया, हालांकि एक युवक भागने में कामयाब रहा। आरोपी युवक मुस्लिम समाज के निकले, इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ता उसे लेकर थाने पहुंचे और इस घटना के विरोध में उन्होंने पुलिस थाने का घेराव भी कर दिया। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में आरोपी 3 मुस्लिम युवकों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है और एक युवक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। मामले में 2 आरोपी फिलहाल फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। प...