जबलपुर, अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक जाने माने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को अपना निशाना बनाया और 50 लाख रुपये ठग लिए। इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाले अजीम अहमद के साथ डिजिटल ब्लैकमेलिंग हुई। जालसाजों ने उनकी मेहनत से बनाई ऑनलाइन दुनिया को तहस-नहस करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये ठग लिए।फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक का बिछाया जाल 28 साल के अजीम अहमद, जो कभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, ने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से इंस्टाग्राम पर 96 पेजों के साथ 5.7 करोड़ फॉलोअर्स का विशाल साम्राज्य खड़ा किया। लेकिन उनकी यह चमकती दुनिया अब साइबर ठगों के निशाने पर है। अजीम ने बताया, "लगभग एक साल से मुझे फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक और धमकियां मिल रही थीं। ठग दावा करते थे कि मेरे पोस्ट उनका कंटेंट हैं और पै...