जबलपुर, सितम्बर 25 -- मध्यप्रदेश में जबलपुर के बरगी हिल्स इलाके में देवी दुर्गा के पंडाल के निकट बुधवार रात को करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स में हुई इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान आयुष झारिया (08) और वेद श्रीवास (10) के रूप में हुई है। राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा, "जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घटना की जांच के लिए उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) गोरखपुर, अनुराग सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम के अन्य सदस्यों में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस (ई ...