जबलपुर, नवम्बर 22 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में छात्र के जय श्री राम बोलने पर छात्र को पीटने के आरोप एक स्कूल पर लगे हैं। घटना को लेकर हिंदू संगठनों के साथ पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्र का आरोप है कि पहले भी उसको कलावा पहनने पर टीचर ने पीटा था। पुलिस ने जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं हिंदू संगठनों ने मिस्पा मिशन स्कूल पर मिशनरी संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं। घटना जबलपुर जिले के पाटन तहसील के एक मिशन स्कूल की बताई जा रही है। छात्र प्रबल सिंह राठौर का आरोप है कि उसने स्कूल के गार्ड को जय श्री राम बोलते हुए गेट के अंदर जैसे ही कदम रखा एक शिक्षक ने उससे पूछा कि यह क्या तरीका है। इसके साथ ही टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी और उसे आइंदा गुड मॉर्निंग कहने को बोला। यह जानकारी लगते ही ...