नई दिल्ली, फरवरी 25 -- सैमसंग अपने नए फोल्डेबल फोन्स- Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये फोन इसी साल मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। डिवाइसेज की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच टिपस्टर @OnLeaks ने अपकमिंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के CAD रेंडर्स को शेयर करके यूजर की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। शेयर किए गए रेंडर के हिसाब से फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा। इसका अनफोल्डेड डाइमेंशन 158.4 x 143.1 x 4.5mm है। इस हिसाब से यह फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से लंबा और चौड़ा होगा। साथ ही यह गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से 1.1mm पतला भी होगा। सैमसंग के इस नए फोन की टक्कर ओप्पो फाइंड N5 और ऑनर मैजिक V3 से होगी। बताया जा रहा है कि फोल्ड होने पर फोन का थिकनेस लेवल केवल 9mm है। कैमरा बंप के साथ थिकनेस लेवल 9.5mm का हो जा...