नई दिल्ली, जुलाई 26 -- नॉइज ने भारत में अपने नए OWS इयरबड्स- Noise Air Clips 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये नए बड्स नॉइज एयर क्लिप्स OWS के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च हुए हैं। नए बड्स न्यू जेन ओपन बीम डिजाइन के साथ आते हैं। यह क्लिप डिजाइन सॉफ्ट ग्रिप के साथ आता है, जिससे इसे देर तक यूज करने में यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी। नॉइज के बड्स 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करके हैं। ये 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट तक चल जाते हैं। इनकी कीमत 2999 रुपये है। ये बड्स 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें आप अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नॉइज के ये नए बड्स जबर्दस्त डिजाइन के साथ आते हैं। बड्स की साउंड क्वॉलिटी जबर्दस्त है। धांसू साउंड क्वॉलिटी के लिए कंपनी इन बड्स में 12mm क...