फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव कुतबुद्दीनपुर निवासी ब्रजभान सिंह की गांव में ही खाली जमीन पड़ी है। जिस पर बुधवार परिवार के ही युवक व उसके साथियों ने ब्रजभान सिंह की जमीन पर निहास खोदकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुचे ब्रजभान सिंह ने उक्त लोगों को निर्माण कार्य करने से मना किया। जिस पर युवक व उसके साथियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। थाना पुलिस को ब्रजभान सिंह ने युवक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही के भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...