अयोध्या, जुलाई 5 -- रौजागांव। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौढ़ी के मजरे जबरवापुर गांव के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग की है। ग्रामीण मित्रसेन यादव, राम महेश, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, ध्रुव कुमार व अन्य ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पत्र देकर आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में केंद्र नहीं खुलेगा मांग को लेकर आवाज उठाते रहेंगे। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र खोलने से बच्चों को शिक्षा और पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...