अमरोहा, जुलाई 8 -- चोरी की घटना में बरामद किए गए सामान को पीड़ितों के सुपुर्द किए बिना जबरन हस्ताक्षर करवाने का दबाव बनाने का पुलिस पर आरोप लगा है। मामले में एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ककरूआ निवासी विजयपाल सिंह, जलेराम सिंह व शिव कुमार के मुताबिक बीती 24 मई को उनके घरों में करीब 17 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हुई थी। तहरीर पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद तीन जुलाई को पुलिस ने चोरों को पकड़ लिए जाने की बात कहते हुए थाना रजबपुर आकर आभूषणों की पहचान करने को कहा। आरोप है कि रात में बुलाकर चोरी किया गया सामान दिखाने से दूर थाने में घंटों बैठाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद वीडियोग्राफी कराने के बाद भी सामान नहीं दिखाया और जबरन दस्तावेजों पर ...