फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- थाना एका के एटा चौराहा पर सरेराह एक दबंग ने दबंगई दिखाते हुए समर विक्रेता के साथ मारपीट की। दुकान से जबरन समर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान छीना झपटी में समर (सबमर्सिबल) दुकानदार की चाची के पैर पर गिर गई। थाना एका क्षेत्र के गनेशपुर नगरिया निवासी गौरव कुमार शर्मा की एटा चौराहा एका पर हार्डवेयर की दुकान है। आरोप है कि शाम साढ़े चार बजे करीब बंटू यादव निवासी गोपालपुर अपनी सबमर्सिबल ठीक कराने के लिए आया तथा उसे तत्काल ठीक करने के लिए कहा। गौरव ने कहा कि दूसरा मिस्त्री आकर समर को ठीक करेगा, अगर उसे जरूरत है तो दूसरी समर ले जाओ। इस पर भी बंटू नहीं माना तथा समर के बदले में 1600 रुपये ले लिए। इसके बाद में नई समर के बिल मांगने लगा। जब उससे कहा कि यही समर ठीक हो जाएगी, तब ले जाना तो वह गाली देने लगा। शोरगुल सुनकर गौरव की ...