रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- किच्छा। जबरन शादी का दबाव बना कर मनचले युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की और शादी नहीं करने पर उसकी व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 19 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिछले छह महीने से अजहर पुत्र कदीर अहमद निवासी वार्ड 15 किच्छा उसके साथ गाली-गलौज व लडाई झगड़ा कर तंग कर रहा है। आरोपी नशे की हालत में आरोपी उसके घर में घुस जाता है और जबरन शादी का दबाव बनाता है। शादी नहीं करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी अलग-अलग फोन नंबर से फोन कर उसके मां बाप को मारने की धमकी दे रहा है। बीते 7 नवबंर शाम सात बजे आरोपी अजहर ने उसे घर के निकट रास्ते घेर लिया और उसके साथ छेड़खानी की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किय...