भागलपुर, जुलाई 4 -- गिद्धौर निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत छेदलाही गांव में ग्रामीणों ने बीते दिन गुरुवार को एक शादीशुदा युवक एवं महिला को पकड़ दोनों को एक दूसरे का प्रेमी बता मंदिर में उसकी जबरन शादी करवा दी थी। जिसका वीडियो बड़ी तेजी जिले भर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त मामले ने अब नया मोड ले लिया है। छेदलाही गांव निवासी रोहित तांती की पत्नी व पीड़ित मालती देवी ने ग्रामीणों द्वारा जबरदस्ती शादी करा दिये जाने के मामले को लेकर छह लोगों पर गिद्धौर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है व मामले में पुलिस से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।मालती देवी ने पुलिस से दिये लिखित शिकायत में कहा है कि छेदलाही गांव निवासी जोगिंदर तांती, अजीत तांती, मंजीत तांती, गुड्डू कुमार, वि...