धनबाद, मई 5 -- अलकडीहा। लोदना क्षेत्र के गोल्डेन पहाड़ी के लोगों का प्रबंधन जबरन विस्थापन करने में लगा हुआ है। जिससे क्षेत्र के लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। रविवार को गोल्डेन पहाड़ी में ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से घोषणा किया कि 6 मई को नॉर्थ तीसरा कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन किया जाएगा। अगर उससे भी बात नहीं बनी तो सड़क पर उतरने का काम करेंगे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एनटीएसटी जीनागोरा प्रबंधन हिटलर शाही पर उतर आया है। गोल्डेन पहाड़ी से लोगों को जबरन विस्थापन कर करमाटांड में अस्थाई रूप से बसाया जा रहा है। लेकिन मुआवजा की राशि नहीं दी जा रही है। इसलिए हम लोगों की मांग है कि विस्थापन से पूर्व लोगों से प्रबंधन बात करें। प्रबंधन रोजगार के साथ स्थाई रूप से विस्थापन करें। जो मुआव...