नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब मुआवजे की प्रक्रिया को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस हादसे में 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 लोगों की जान चली गई थी, और जमीन पर मौजूद 34 लोगों की भी मौत हो गई थी। अब पीड़ितों के परिवारों ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें मुआवजे के लिए वित्तीय निर्भरता से संबंधित संवेदनशील जानकारी देने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि, एयर इंडिया ने इन आरोपों का खंडन किया है। एयर इंडिया ने अपने मुआवजा वितरण प्रक्रिया को लेकर उठे विवादों पर स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को "बिलकुल बेबुनियाद और भ्रामक" करार दिया है। एयरलाइन ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों के बीच वितरित किया गया फॉर्म केवल पारिवारिक संबंधों की पुष...