गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने जबरन वसूली, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पांच सूदखोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूदखोर 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे देकर लोगों को फंसा रहे थे। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता और उसके भाई ने 30 अगस्त 2024 को ललित, नितिन, प्रवीण, हिमांशु, संजय और दो अन्य व्यक्तियों से सात लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपियों ने इस राशि पर 20 प्रतिशत मासिक ब्याज लगाया, जिसके एवज में पीड़ित पहले ही करीब Rs.15 लाख रुपये वापस लौटा चुके थे। इतनी बड़ी रकम चुकाने के बावजूद, सूदखोर अब 25 लाख रुपये की अवैध मांग कर रहे थे और पैसे न देने पर पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि सात सितंबर को आरोपियों ने उसकी दुकान पर आकर गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश क...