पटना, जून 30 -- बिहार में 27 साल की एक युवती ने एक मेडिकल छात्र पर आरोप लगाया है कि उसने उन्हें जबरन रोजा रखने और बीफ खाने पर मजबूर किया। युवती के इस सनसनीखेज आरोपों से हड़कंप मच गया है। दरअसल युवती का कहना है कि मेडिकल स्टूडेंट सेराज ने सोनू बनकर पहले उनके साथ दोस्त की और फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती का कहना है कि सोनू बना सेराज उन्हें कई दिनों तक शादी का झांसा देता रहा। लेकिन बाद में उसने किसी और युवती से शादी रचा ली। युवती का दावा है कि करीब 3 साल पहले वो पटना के एनएमसीएच में अपना इलाज कराने पहुंची थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात सेराज अहमद से हुई थी। हालांकि, सेराज ने उस वक्त अपना नाम सोनू बताया था। युवती का दावा है कि इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और फिर यह बातचीत लव अफेयर में बदल गई। दोनों एक साथ एनएमस...