देवघर, जून 1 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरोटांड़ निवासी टुनटुन सिंह ने गिरिडीह जिला के जोरासिमर ग्राम निवासी गुलाब मंडल पर उनके जमीन पर जबरन कब्जा कर घर का निर्माण करने की लिखित शिकायत उपायुक्त व एसपी से की है। उपायुक्त व एसपी को दिए गए आवेदन में जिक्र है कि बरोटांड़ निवासी टुनटुन सिंह का जमाबंदी नंबर 2 अह्लाद सिंह और रंजीत सिंह दोनों पिता डुमर सिंह के नाम से सर्वे खतियान में पर्चा अंकित है। टुनटुन सिंह जो कि रंजीत सिंह के वंशज से हैं। मौजा बारोटांड़ जमाबंदी नंबर 2 के दाग नंबर 24, 25 कुल रकवा 4 एकड़ 11 डिसिमल एवं 1 एकड़ 30 डिसिमल परचाधारी के नाम से नाम से अंकित है। जिसपर वर्तमान समय में गिरिडीह जिला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर ग्राम निवासी गुलाब मंडल द्वारा जबरन दाग नंबर 24, 25 का अंश रकवा 40 डिसमिल जमीन पर घेराव एव...