मेरठ, नवम्बर 16 -- समरगार्डन निवासी एक युवक ने दबंगों पर जबरन मकान खाली कराने का दबाव बनाने और 15 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। लिसाड़ी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। समरगार्डन निवासी गुलशेर राणा ने बताया कालोनी के अलाउद्दीन और जुल्फकार उस पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। इसकी शिकायत चार नवंबर को एसएसपी से की गई। उन्होंने जांच के आदेश दिए लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मकान पर कब्जा करने का प्रयास भी किया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपने पर भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई। गुलशेर ने आरोप लगाया आरोपी उससे 15 लाख रुपये मांग रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...