गोरखपुर, जून 26 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भोपा बाजार में विवादित मकान पर मारपीट कर जबरिया कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। भोपा बाजार निवासी सत्यनारायण ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के संयुक्त खाते की भूमिधरी है। जिस पर मकान भी बना है। उक्त जमीन जिस पर मकान बना है। उनका छोटा भाई भगवान दास सभी भाइयों का हिस्सा अकेले ही अजय कुमार भुज भोपा बाजार को विक्रय कर दिया है। मामला कोर्ट में है। मकान पर उनका कब्जा था। अब इसी मकान पर विपक्षी कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर मारपीट किए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...