गंगापार, जून 20 -- थाना क्षेत्र के सोनवै गांव निवासी दो सगे भाइयों ने डीएम प्रयागराज को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जा कर निर्माण किए जाने की लिखित शिकायत की है। लालापुर थाना क्षेत्र सोनवै गांव निवासी श्री कृष्ण पांडेय व राम कृष्ण पांडेय पुत्र भगवान दास ने डीएम प्रयागराज को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव के कुछ लोग जबरन उनकी जमीन कब्जा कर निर्माण कर रहे है। उक्त अवैध निर्माण की शिकायत पीड़ितों ने लालापुर पुलिस और एसडीएम बारा से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...