मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कुशाही गांव में मंगलवार को जबरन भवन निर्माण कार्य को रोकने से गुस्साए एक गुट ने पिटाई कर चार लोगों को जख्मी कर दिया। इसमें दो महिला व दो नाबालिग शामिल हैं। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल श्रीपति देवी (55), रिंकू देवी (35), हरिओम कुमार (17) और धर्मवीर कुमार (15) को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घटने की बाबत पीड़ित महिला पुण्यदेव पासवान की पत्नी श्रीपति देवी ने पुलिस को बताया कि जमीन पर पड़ोस के लोगों जबरन भवन निर्माण कर रहे थे। जमीन पर पूर्व से विवाद है और धारा 144 की कार्रवाई भी चल रही है। बताया कि निर्माण कार्य का विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं, जब बचाव करने बहू व पोते आए तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडे ...