सोनभद्र, मई 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। कोन ब्लाक के पड़रक्ष गांव के सतद्वारी टोला के ग्रामीणों ने वन विभाग पर उनके जमीन से जबरदस्ती बेदखली का आरोप लगाते हुए बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। आदिवासियों ने कहा कि उनकी तीन पुश्तों का इस जमीन पर कब्जा है। इस दौरान आदिवासियों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। आदिवासियों ने आरोप लगाया कि वन विभाग ओबरा रेंज की कार्रवाई से जनजातीय परिवार परेशान हैं। वन विभाग द्वारा उनके परिवारों को जबरन घर से निकाल दिया गया है और उनके पालतू जानवरों को भी छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की तरफ से उनके घरों में तोड़-फोड़ की गई है और उनके चारों तरफ गड्ढे खोदे गए हैं। इससे उनके परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सुहेल देव भारतीय स...