मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- मीरापुर के आकांक्षा डिग्री कॉलेज में अचानक जबरन फीस वृद्धि किए जाने से नाराज छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्या का उनके कार्यालय में घेराव किया। आकांक्षा डिग्री कॉलेज में बीए व बीएसी कक्षाओं में पढ़ रहें छात्र- छात्रा रीना, सना, सानिया,आँचल, शिवानी, अखिल, ऊजवल, अनस, नदीम, सुहेल, अरशद, गौरव, वरदान,निखिल, मनीष, शिवम, आदित्य, शादाब, कार्तिक, वंश, ख़ुशी, मानसी, जैनब, इलमा, मनतशा आदि का आरोप है कि कॉलेज प्रधानाचार्या अनुराधा मलिक ने अचानक से निर्धारित फीस में एक हज़ार रुपये की वृद्धि कर दी है तथा सभी छात्र-छात्राओं से जबरन उक्त बढ़ाई गई फीस कॉलेज प्रबंधन वसूल रहे हैं। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि विश्व विद्यालय द्वारा कोई फीस वृ...