बरेली, मई 1 -- दूसरे प्लॉट के दस्तावेज दिखाकर दबंगों ने प्लॉट पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया और विरोध पर 30 लाख की रंगदारी मांगी। इस मामले में आईजी के आदेश पर दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तुलसीनगर सहकारी आवास समिति के सचिव योगेश कुमार ने यह रिपोर्ट विहार निवासी दो सगे भाई इरशाद अहमद और इश्तियाक अहमद पर लिखाई है। योगेश का कहना है कि राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 50/371 तुलसीनगर सहकारी आवास समिति के नाम दर्ज है। मगर 27 अप्रैल की सुबह आरोपियों ने इस जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। विरोध किया तो आरोपियों ने गालीगलौज कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उन्होंने आरोपियों से दस्तावेज मांगे तो गाटा संख्या 64 का बैनामा दिखाया, जो वहां से काफी दूर है। तहसील के निरीक्षण में भी कहा गया है कि दोनों गाटा संख्या में कोई भी संब...