हापुड़, जून 30 -- जबरन नैनो देने के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, 36 सोसायटी पर कसा जाएगा शिकंजा स्वर्गाश्रम रोड स्थिति सोसायटी पर किसानों को जबरन नैनो देने की ऑडियो को लेकर किसानों ने सोमवार को एसडीएम ऑफिस पर धरना देना शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री ने नैनो को अनिवार्य किए जाने से मना किया तो फिर हापुड़ के जिले में कृषि विभाग क्यों अनदेखी कर किसानों को जबरन नैनो दे रहा है। इसके अलावा कृषि विभाग के डीडी किसी भी किसान का फोन तक रिसिव नहीं करते हैं। विद्युत निगम के अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। देर शाम साढ़े सात बजे जबरन नैनो यूरिया पर रोक लगाने को लेकर 36 सोसायटियों में पत्र भेजना तथा दोषी कर्मचारी की जांच के बाद कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। किसान भारतीय किसान यूनियन के युवा ...