अमरोहा, अक्टूबर 19 -- दूसरे धर्म के युवक से शादी रचाने वाली महिला ने अब डीआईजी से शिकायत करते हुए जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस एंगल से भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बीती नौ अक्तूबर को कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक जनपद पीलीभीत के थाना मझोला क्षेत्र के गांव निवासी लक्ष्मी पुत्री स्वर्गीय माखनलाल का कहना कि वर्ष 2020 में शानू उर्फ शाहरुख पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बावनखेड़ी उसके संपर्क में आया। दोनों ने चंडीगढ़ के मंदिर में शादी कर ली। किराए पर सेक्टर 45 चंडीगढ़ में रहने लगे। शाहरुख चंडीगढ़ में किराए पर गाड़ी चलाता था। शादी के कुछ दिन बाद खर्चे के लिए पैसे देना तो दूर शाहरूख लक्ष्मी को मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान करने लगा। बीती पांच अक्तूबर को वह चंडीगढ़ से अपनी ससुराल बावनखेड़ी जा रही थी कि रास्ते में ...