प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- - रखहा (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। दो वर्ष पूर्व अनुसूचित जाति की युवती को बहका-फुसलाकर भगाने, जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह करने के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की युवती को दो साल पूर्व थाना क्षेत्र के ही हरदत्तपुर फतेहपुर निवासी मेराज अली बहका-फुसलाकर भगा ले गया था। बाद में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और फिर कोर्ट मैरेज की। इसके बाद उससे निकाह किया। आरोप है कि निकाह के बाद धर्म परिवर्तन के कारण ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मेराज सहित छह के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन, छेड़खानी, जानलेवा हमले का केस दर्ज किया। एसओ ...