गाजीपुर, सितम्बर 9 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने आरोपी को कस्बे से ही गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने केस दर्ज कराया। बताया कि उनकी पुत्री पर चांदपुर नई बस्ती निवासी आजाद शाह लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। यही नहीं आरोपी ने न केवल युवती के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अन्य कागजात अपने पास रख लिए हैं, बल्कि उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि छह सितंबर की शाम करीब छह बजे आरोपी उनके घर में घुस आया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर पुत्री का विवाह कहीं और किया गया तो...