नई दिल्ली, जुलाई 11 -- उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो जबरन धर्मांतरण कराएगा उसका योगी सरकार ठीक से इलाज करेगी। बलरामपुर के छांगुर बाबा प्रकरण को लेकर उन्होंने यह बात कही। सपा नेताओं की ओर कावड़ यात्रा पर उठाए जा रहे सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि हमारे देश में सभी प्रकार के धर्म के लिए जगह है किंतु कोई भी व्यक्ति सनातन धर्म के लिए अपमानजनक बात कहेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोलीं, कावड़ मेले पर कोई भी सवाल नहीं उठाना चाहिए। वह शुक्रवार को गोंडा में सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान खामियां देखकर अपर्णा यादव ने नाराजगी भी जताई। इसके साथ कमियां दूर करने को कहा। महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्...