बलरामपुर, अगस्त 13 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना पचपेड़वा क्षेत्र में जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में एसपी विकास कुमार के निर्देश पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय रवाना किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना पचपेडवा में तहरीर देकर सूचना दी गई कि वह 21 जून की शाम को रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने ढेकहरी चौराहे पर गई थी। इसी बीच जावेद पुत्र रमजान निवासी कटैय्याभारी ने उसे बहला फुसलाकर सामान खरीदने के बहाने नेपाल राष्ट्र लेकर चला गया। जहां पर जावेद के माता पिता ने अपने झांसे में लेकर काठमांडू ले जाकर पैसो को लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। जावेद ने उसके साथ गलत काम भी किया। साथ ही अन्य देश में उसे बेचने के...