अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय संघर्ष समिति बाराद्वारी पर सोमवार को बैठक की, जिसमें दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम की ओर से सैकड़ों सालों से चली आ रही दुकानों को हटाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन व्यापारी व दुकानदार इसका विरोध करेंगे। एक भी दुकान यहां से नहीं हटने दी जाएगी। कोर्ट अगर आदेश देता है तो वह मान्य होगा। लेकिन जबरन कार्रवाई हुई तो परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे। बारहद्वारी पर स्मार्ट सिटी के मल्टीलेवल कार पार्किंग व शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया गया है। इसके बाहर 80 से 90 दुकानें हैं जो नगर निगम की भूमि पर है। दुकानदारों का कहना है वह किराया देते हैं। लेकिन नगर निगम अब उनको हटाना चाहता है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोपाल शर्मा ने कहा कि 24 दुकानों को नगर निगम हटाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया ज...