लखनऊ, जुलाई 4 -- ईएसआई अस्पताल - तीमारदारों का विरोध देख भर्ती रख इलाज शुरू किया - ईएसआई अस्पताल प्रशासन कार्रवाई के बजाए लीपापोती में जुटा लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) अस्पताल में एक्सपायर इंजेक्शन से लगने वाले मामले में मरीजों को अधूरा इलाज देकर डिस्चार्ज किए जाने पर हंगामा हो गया। तीमारदारों ने विरोध जताते हुए अस्पताल प्रशासन से आपत्ति जताई, जिसके बाद भर्ती मरीजों का इलाज जारी रखा गया। ईएसआई अस्पताल के महिला वार्ड में गुरुवार को नर्स ने महिला मरीजों को एक्सपायर हो चुका इंजेक्शन लगा दिया था। इंजेक्शन लगने से मरीजों को उलझन होने लगी। तीमारदारों ने एक्सपायर इंजेक्शन लगाने पर स्टाफ से आपत्ति जताई। आरोप है कि स्टाफ अपनी गलती और लापरवाही को मानने को तैयार नहीं हुए और उल्टा तीमारदारों से भिड़ गए। एक्सपायर इंज...