साहिबगंज, फरवरी 3 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिरासिन के मासेदुल शेख ने फरीदपुर के एक व्यक्ति पर मारपीट कर टोटो लेकर भागने का आरोप लगाते हुए बरहड़वा थाना में शिकायत की है। आवेदन के अनुसार, बीते 31 जनवरी की शाम चार बजे फरीदपुर से की तरफ से आने के दौरान तफेरूल शेख नामक व्यक्ति बरहड़वा आने की बात कह कर उसके टोटो पर बैठ गया। रास्ते में रामनगर के पास सड़क किनारे टोटो खड़ा कर लघु शंका कर पुन: टोटो पर चढ़ा। इसी क्रम में उस व्यक्ति ने गाली गलौज करते धक्का देकर उसे सड़क पर गिरा कर टोटो लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। उसी दिन शाम के समय तफेरुल के घर जाकर उसके पिता , भाई आदि से जानकारी लेने का प्रयास किया। हालांकि किसी ने कुछ नहीं बताया। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...