आजमगढ़, सितम्बर 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के निर्णय के क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) ने शिक्षकों पर जबरन टीईटी थोपने का विरोध किया। विरोध में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपने का निर्णय लिया। महासंघ के जिला अध्यक्ष डा. बजरंग बहादुर सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला और सभी ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ संपर्क करके ज्ञापन देने की तैयारी की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। महासंघ के उपाध्यक्ष अमित राय ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर अपने सम्मान स्वाभिमान और अस्मिता की लड़ाई हेतु शिक्षकों की हुंकार निश्चित रूप से आदेश को वापस लेने पर सरकार को मजबूर करेगी। महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन अटेंडेंस की ही भांति भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ...