कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मवई मोड़ पर दबंग ने जेसीबी से मिट्टी खुदवाकर काश्तकार की जमीन पर रास्ता बना दिया। कई बार विरोध किया गया, लेकिन दबंग नही मान रहा है। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई है। मंझनपुर तहसील के निगहा निवासी दीपक सिंह पुत्र अमर सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर एक दबंग के खिलाफ आरोप लगाए हैं। दीपक सिंह का आरोप है कि दबंग ने ढेरहा ग्राम पंचायत में भूमि खरीदी है और वह मवई मोड़ पर उसकी भूमि पर कब्जा कर रहा है। सड़क किनारे की बेशकीमती भूमि पर जबरन जेसीबी से मिट्टी खुदवाकर उसकी भूमि पर रास्ता बना लिया। 15 दिन से जेसीबी व ट्रैक्टर उसकी भूमि पर खड़े हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...