कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव भुलिया अगरवां में एक वृद्ध महिला को घर में कैदकर रखने एवं बाद में उसके हिस्से की भूमि आरोपियों द्वारा अपनी पत्नियों के नाम करवा लेने का आरोप लगाया जा रहा है। पीड़िता की बहू ने इस मामले में तरयासुजान थाने की पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गांव भुलिया अगरवां निवासी बेबी देवी ने तरयासुजान थाने की पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनकी सास फूलपति को घर में कैद रखने के बाद जबरन उनकी जमीन को बैनामा करा लिया है। इसकी शिकायत उनके द्वारा करने पर आरोपियों ने उनके घर पहुंचकर उनसे मारपीट की। पीड़ित बहु ने मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष तरयासुजान धनवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान...